Music

BRACKING

Loading...

छूटे हुए महिला मतदाताओं का नाम अवश्य जोड़े तहसीलदार-बी.एल.साहू

 

निरीक्षण करते हुए अधिकारी

शिवरीनारायण-आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारी हेतु दिनांक 10 जुलाई 2023 को तहसीलदार बी.एल.साहू शिवरीनारायण ने मतदान केन्द्र कचन्दा,सलखन, कुकदा,कामता,रिंगनी एव नायब तहसीलदार के. पाण्डेय शिवरीनारायण ने मतदान केंद्र देवरी,केरा, नगारीडीह,सिघुल, मुड़पार, दुरपा के मतदान केन्द्रों का छूटे महिला मतदाताओं का नाम जोड़ने एव जेंडर रेशियो के संबंध में बूथ में घूम कर महिला मतदाता का नाम बीएलओ से जुड़वाया और मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया और मतदान केन्द्र में बीएलओ,सुपरवाइजर,पटवारी,सचिव,उपस्थित। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ