Music

BRACKING

Loading...

समस्त दुकानदार अपनी दुकानों की बकाया प्रीमियम राशि मय ब्याज सहित 29 सितंबर तक अनिवार्य रूप से जमा कराए



शिवपुरी, नगर पालिका परिषद शिवपुरी अंतर्गत कमलागंज कॉम्प्लेक्स, तांगा स्टैंड, फिजिकल चौकी के पास, छोटा लोहरपुरा के पास, फायर ब्रिगेड के ऊपर, पुरानी शिवपुरी शादी घर के नीचे, पुरानी शिवपुरी सब्जी मंडी रोड के पीछे, दर्पण कॉलोनी, वेलकम सेंटर, गांधी कॉलोनी झरिया, फिजिकल रोड पत्रकार भवन, कलार गली, गांधी मार्केट, पोहरी बस स्टैंड में स्थित समस्त दुकानदार अपनी दुकानों की बकाया प्रीमियम राशि मय ब्याज सहित 29 सितंबर तक अनिवार्य रूप से जमा कराए।
नगर पालिका परिषद शिवपुरी की अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए है कि नगर पालिका परिषद शिवपुरी अंतर्गत जिन दुकानदारों की प्रीमियम राशि बकाया है ऐसे समस्त दुकानदार अपनी दुकानों की बकाया प्रीमियम राशि मय ब्याज सहित 29 सितंबर तक कार्यालयीन समय सायं 5.30 बजे तक निकाय में अनिवार्य रूप से जमा कराए। जमा न करने की दशा में संबंधितो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए जमा की हुई प्रीमियम एवं अमानत राशि राजसात करने एवं दुकानों की पुनः नीलामी करने की कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ