Music

BRACKING

Loading...

विकास रथ ने किया अमोला, टीला एवं जगतपुरा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण

 


शिवपुरी,   ग्रामीण हितग्राहियों को शासन की हितग्राही मूलक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और विकास गतिविधियों का एलईडी के माध्‍यम जिले के विकासखण्डों में विकास रथ द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है।  
इसी क्रम में गुरुवार को विकास रथ व्‍दारा खनियाधाना, कोलारस एवं पोहरी विधानसभा क्षेत्र के गांव अमोला क्रेशर, रामपुरा, मुहारी खुर्द, मुहारीकला, खेरकिट, बसाहर, जगतपुरा, मनीपुरा, डोगरपुरा, टीला, हीरापुर का भ्रमण कर एलईडी के माध्यम से शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। म.प्र.शासन जनसंपर्क संचालनालय भोपाल व्‍दारा तैयार करवाये गये विकास रथ ‘’विकास किया है, विकास करेंगे’’ थीम पर जिले में गांवों का भ्रमण कर रहे है। इन गांवों के भ्रमण दौरान विकास रथ व्‍दारा शासन की योजना पर आधारित वीडियो फिल्‍में तथा जिले के विकास पर आधारित फिल्‍म का प्रदर्शन किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ