>शिक्षा दान महादान
>शासकीय विद्यालय में
>खनियाधाना में एक पंखा पूर्वजों के नाम अभियान हुआ प्रारंभ
खनियाधाना मैं श्राद्ध पक्ष में एक पंखा पूर्वजों के नाम अभियान प्रारंभ हुआ इस अभियान के शुभारंभ में जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के जिले के सभापति अमित पड़रिया विशेष रूप से उपस्थित हुए बही खनियाधाना विकासखंड शिक्षा विभाग मैं चल रही एफ एल एन प्रशिक्षण के अंतिम दिवस समापन कार्यक्रम में अध्यापकों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष और शिक्षा समिति के जिला अध्यक्ष अमित पड़रिया ने उद्बोधन में कहा बीआरसीसी खनियाधाना संजय भदोरिया एवं उनकी टीम द्वारा अभिनव अभियान "एक पंखा पूर्वजों के नाम" का प्रारंभ किया गया है !जो श्राद्ध पक्ष में प्रारंभ किया जाना अपने आप में एक अनूठा अभियान है !शिक्षा दान से बढ़कर कोई दान नहीं है ! शिक्षकों का सम्मान होना चाहिए उनको दंडित नहीं किया जाए निश्चित रूप से शासकीय विद्यालय में संसाधनों का सहयोग का दायित्व हम सभी का बनता है,मैं भी शासकीय विद्यालय के लिए पंखे का दान कर रहा हूं वही उन्होंने उपस्थित शिक्षको को संबोधित करते हुए कहा कि आपके ऊपर शिक्षा को जन जन तक पहुंचाने की एवं भविष्य निर्माण की जिम्मेदारी है मेरा आप सभी से अनुरोध है पूर्ण मनोयोग से विकासखंड को ऊंचाइयों तक ले जाएं तथा किसी भी प्रकार की विभाग को समस्याओं मैं सदैव आपके साथ खड़ा हूं वही अभियान के बारे में बीआरसीसी संजय भदोरिया ने बताया कि जिला परियोजना समन्वयक दफेदार सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन मे आज से प्रारंभ होकर कर पितृ मोक्ष अमावस्या मात्र 10 दिन के लिए इस अभियान का प्रारंभ किया जा रहा है तथा हमें इसमें स्वीकृतियां भी मिलना प्रारंभ हो गई इस अभियान का संयोजक श्री राजेश देव पांडे मोबाइल नंबर 99265 17417 एवं श्री हारुन खान मोबाइल नंबर 94257 66228 को उन्हें बनाया गया है !अता: जो भी हमारे सम्माननीय दानदाता है बह इन मोबाइल पर अवगत करा सकते हैं अभियान संयोजक राजेश देव पांडे एवं सहसंयोजक हारुन खान को बनाया गया है संबंधित शाला प्रभारी भी जिन विद्यालय में पंखे की आवश्यकता है इन्हें अवगत करा दें! जिस प्रकार से दान हमें प्राप्त होता रहेगा हम मांग अनुसार विद्यालय में भेजते रहेंगे! इसके साथ ही शाला प्रभारी अपनी ओर से एक पंखा पूर्वजों के नाम दान कर सकते हैं एवं शाला प्रभारी द्वारा विद्यांजलि पोर्टल पर यह डिमांड भी डालना होगी कि हमें उक्त वस्तु की विद्यालय में आवश्यकता है समाज में भामाशाहों की कमी नहीं है तथा लोग आगे बढ़-चढ़कर देने को तत्पर हैं बही विभाग की ओर से नियुक्त अभियान प्रभारी राजेश देव पांडे एवं हारुण खान ने बताया कि हमने एक पंखा पूर्वजों के नाम अभियान की तैयारी कर ली है मात्र 1700 रुपए में एक अच्छी क्वालिटी का पंखा जिस पर पूर्वजों की स्मृति में आपका नाम सहित दर्ज किया जाएगा ,जो अन्य लोगों को प्रेरणा का काम करेगा ,इस अभियान में जनप्रतिनिधि गण, व्यापारी, पत्रकार, अधिकारी एवं कर्मचारी तथा आम नागरिक कोई भी दानदाता हो सकता है कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व बीईओ भरत लाल महते ने स्कूलों में शिक्षकों के द्वारा शिक्षा के साथ-साथ किये जा रहे अच्छे कार्यों की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि हम सेवानिवृत्त शिक्षक भी जहां तक संभव हो रहा है विद्यालयों में पहुंचकर अपना सहयोग प्रदान कर रहें है
आज इस अभियान में जिन की स्वीकृति पंखा हेतु प्राप्त हुई है उनमें अमित पड़रिया जिला पंचायत उपाध्यक्ष, भरत लाल लोधी पूर्व वी ई ओ ,राजीव जैन साब पत्रकार ,आनंद जैन पत्रकार ,कुंदन पावने शिक्षक ,सोहन राजपूत शिक्षक,अतर सिंह राजपूत शिक्षक एवं श्रीमती अभिलाषा भदोरिया एवं राजेश देव पांडे संवाद मित्र द्वारा भी अपने पूर्वजों की स्मृति में एक पंखा पूर्वजों के नाम लगवाने के क्रम में दान राशि की स्वीकृति प्रदान की गई कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त ट्रेनिंग प्रभारी बीएससी सत्येंद्र जैन द्वारा किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बीएसी लोकेंद्र लोधी ब्रजकिशोर पाराशर, सोहन राजपूत, ब्रह्मानंद मीणा, बृजेंद्र श्रीवास्तव, दीपक भट्ट ,काशीराम जाटव ,हेमराज टेंगड़े महेश कुमार लोधी एवं आशीष गुप्ता सहित समस्त प्रशिक्षणार्थी उपस्थिति रहे!
0 टिप्पणियाँ