Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri : चिंतामणि पारसनाथ के जयकारों से गूंज उठी अकाझिरी नगरी

Shivpuri news >


 शिवपुरी- पर्यूषण महापर्व के बाद अकाझीरी नगरी में जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का रथ महोत्सव बड़े ही धूमधाम से निकाला जिसमें दूर दराज से आये सैकड़ों श्रधालूओं ने शामिल होकर भव्य जुलूस का धर्मलाभ लिया

जानकारी के अनुसार कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले अकाझीरी कस्बे में रविवार आश्विन कृष्णा पञ्चमी को जैन समाज द्वारा प्रतिवर्ष की भाँति 1008 श्री चंद्रप्रभु जिनालय से भगवान पार्श्वनाथ जी को चांदी के रथ में विराजमान कर भव्य विमान चल समारोह निकाला गया यह जुलूस मन्दिर प्रांगण से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्ग जैन मोहल्ला, लोधी मोहल्ला आदि से होकर विहार करते हुए जैन धर्मशाला के प्रांगण में पहुँचा इस चल समारोह में जैन समाज और अन्य समाज द्वारा भगवान महावीर स्वामी के जयघोष करते हुए जियो और जीने दो के नारे के साथ, धर्मवालनियों ने खूब गायक कलाकार  रिंकू ओझा के भजनों पर नृत्य किया विमान उत्सव का ग्रामवासियों ने जगह - जगह आरती की स्थानीय लोगों ने जगह जलपान कराया भव्य जुलूस विहार करते हुए आयोजन स्थल जैन धर्मशाला पहुँचने से पहले सभी उपस्थित धर्मप्रेमी बंधुओं के सानिध्य में सौधर्म एवं इंद्रों की बोली की गई सौधर्म इंद्र की बोली ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये की बोली चिरोंजी लाल, पदम्  संजय जैन को दूसरे इंद्र की बोली काशीराम, प्रेम चंद राजेंद्र कुमार ने इकसठ सौ रुपये की, तीसरे इंद्र की बोली - इक्क्यावन सौ रुपये की अशोक राकेश दिनेश चक्रेश जैन, चौथे महेंद्र इंद्र की बोली - ग्यारह हज़ार ग्यारह सौ रुपये की बोली लेने वाले शिखर चंद प्रमोद कुमार जैन ऊँट वाले, इसके बाद शांति धारा प्रथम की बोली इक्शठ सौ रुपये मदन कुमार, रिशव, महेंद्र, शैलेश कुमार, दूसरी शांति धारा की बोली मन्नू लाल, सुरेंद्र राजकुमार, रिंकू जैन और श्री जी  भगवान् के  फूलमाल की ईकत्तीस हजार रुपये की बोली मांगी लाल जैन विनोद कुमार रन्नोद को मिलने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ इस खास अवसर पर कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव, उमेश गुप्ता सरपंच अकाझीरी, ब्रज मोहन सैलर सब इंस्पेक्टर रन्नोद थाना, डब्बू जैन चौधरी, जगदीश जैन समरानिया आदि लोग उपस्थित हुए 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ