Music

BRACKING

Loading...

MP CM News : करप्शन की भेंट चढ़े मुख्यमंत्री,_पटवारी

करप्शन की भेंट चढ़े मुख्यमंत्री, पटवारी ने साधा निशाना:बोले- भ्रष्टाचार करो और क्राइम बढ़ाओ यही सरकार की मंशा, आज चुनाव हों तो भाजपा हार जाएगी 


शिवपुरी। भाजपा को सरकार बनाए 10 माह का समय बीत चुका है। लेकिन भाजपा अपने मेनिफेस्टो से एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकी है। किसानों की एमएसपी से लेकर गेहूँ, धान और सोयाबीन के भाव पर भी वादे किये थे जो कि अब तक पूरे नहीं हुए हैं। ये कहना है शिवपुरी आए पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी का

दरअसल, विजयपुर उपचुनाव की तैयारी में जुटे पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री एवं राधौगढ विधायक जयवर्धन सिंह विजयपुर से भोपाल जाते वक्त शिवपुरी में पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के निवास पर शुक्रवार की शाम कुछ देर के लिए रुके। इस दौरान उन्होंने चुनावी तैयारी को लेकर चर्चा की साथ ही भाजपा पर हमला बोलते हुए सीएम मोहन यादव को करप्शन की भेंट चढ़ने वाला मुख्यमंत्री बता दिया। यहां उनके साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान सहित अनेक कांग्रेसी मौजूद थे।

पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि शिवपुरी में खाद लेने पहुंचे एक किसान को पुलिस पीटती हुई नजर आ रही है। जबकि भाजपा सरकार अपने आप को किसान हितैषी सरकार बताती है। अगर किसानों को खाद नहीं मिली और उन्हें परेशान किया गया तो वह शिवपुरी आकर चक्काजाम करेंगे।

​​​​​​​पीसीसी अध्यक्ष ने कहा एमपी आपात की स्थिति में है। यहां महिलाओं से लेकर दो साल की मासूमों के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। एमपी में आपात जैसे स्थिति बनी हुई है। भाजपा का असली चेहरा सामने आ चुका है। जनता परेशान है ऐसे में अगर आज चुनाव हो तो भाजपा को सत्ता में आने के लाले पड़ जाएंगे।

करप्शन की भेंट चढ़े मुख्यमंत्री

पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि आज एमपी में हर जगह करप्शन हैं। नए मुख्यमंत्री मोहन यादव भी करप्शन की भेंट चढ़ गए हैं। आज करप्शन करो और क्राइम बढ़ाओ ये सरकार की मंशा हैं। यही वजह है कि आज दो बार की हार के बाद कांग्रेस वापसी की ओर है।

विजयपुर उपचुनाव पर जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए रामनिवास रावत से विजयपुर की जनता 100 प्रतिशत नाराज है। विजयपुर की जनता इस बार रामनिवास को हराने और कांग्रेस का फिर विधायक बनाने का मूड बना लिया है। कांग्रेस इस बार विजयपुर उपचुनाव में सर्व समाज की सहमति से अपना उम्मीदवार चुनेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ