Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : बेटे ने 110 साल की मां की हत्या व भाई को भी उतारा मौत के घाट



शिवपुरी >- पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना अंतर्गत रामपुर गांव में 110 साल की मां और बड़े भाई की कर दी हत्या कर मौके से फरार हो गया सूचना के बाद मौके पर पहुंची मायापुर थाना पुलिस ने मां बेटे के खून से लथपथ सव को हटाकर पोस्टमार्टम के लिए पिछोर भिजवाया सूचना के बाद एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा ने घटना पर पहुंचकर इस दोहरे हत्याकांड की जानकारी ली 

और मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी जानकारी के मुताबिक  सोमवार सुबह सात बजे आरोपी राजा उर्फ राजवंश सिख ने अपनी बुजुर्ग माँ दिलीप कौर पर कुल्हाड़ी से हमला किया ये देख उसे बचाने के लिए आये  बड़े भाई दर्शन सिंह सिख पर भी फावड़ा कुल्हाड़ी से कई बार किये इससे माँ और और बेटे दोनों की मौके पर मौत हो गई और यह विवाद जमीनी विवाद बताया जा रहा है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ