Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri news : महिला ने साथ में जाने से किया इंकार, 4 बीघा के टमाटर हासिये से काटे डाले

Shivpuri news>

पत्नी ने ससुराल जाने किया इनकार : भड़के पति ने सास के चार बीघा खेत में खड़ी टमाटर की फसल हसिये से काटकर निकाला गुस्सा  


शिवपुरी में एक महिला ने अपने पति के साथ मायके से ससुराल जाने को मना कर दिया। इससे भड़के पति ने अपनी सास के चार बीघा खेत में खड़ी टमाटर की फसल को हसिया से काटकर तबाह कर दिया। भड़का पति इतने पर भी नहीं रुका उसने टमाटर की खेती के लिए लगाए गए ड्रिप सिस्टम को तोड़ फेंखा। पत्नी की शिकायत पर सुरवाया थाना पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं। 

सुरवाया थाना क्षेत्र के भडाबाबड़ी अपने मायके रह रही 26 साल की किरन धाकड़ ने बताया कि 8 साल पहले उसकी शादी सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के हिम्मतगढ़ गांव के रहने वाले दिलीप धाकड़ से हुई थी। हमारे एक बच्चा भी था। लेकिन दिलीप बाद में शराब, सट्टे और जुए का आदि हो गया था। वह कभी भी मारपीट करने लगा था। इसी के चलते करीब 8 माह पहले हुई मारपीट के बाद वह अपने ससुराल को छोड़कर मायके में रहने लगी थी। उसके पिता की मौत हो चुकी हैं। उसकी मां लीला धाकड़ जैसे तैसे खेती किसानी का काम खुद ही करती हैं। 

किरन ने बताया कि बीती रात उसका पति दिलीप धाकड़ मायके लेने आया था। लेकिन उसने मायके जाने से मना कर दिया था। इसके बाद दिलीप ने उसके साथ गालीगलौच की थी। बाद में उसके पति ने मां लीला धाकड़ के चार बीघा खेत में खड़ी टमाटर की फसल को हसिये से काट दिया था और साथ ही खेत में रखे प्लास्टिक के पाईप , ड्रिप तोड़ दी। इससे उसकी मां को करीब 60 से 70 हजार रूपये का नुकसान हुआ हैं। बता दें कि किरन धाकड़ की शिकायत पर सुरवाया थाना पुलिस ने किरन के पति दिलीप धाकड़ के खिलाफ  296, 324(4), 351(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ