Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : निहालदेवी दर्शन करने जा रहे परिवार में लोडिंग वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, सिर पर चढ़ा पहिया, हालत गंभीर

  


शिवपुरी: जिले के इंदार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कुटवारा में से एक परिवार बाइक पर सवार होकर निहाल देवी दर्शन करने जा रहे थे. इसी बीच लोडिंग वाहन ने बाइक पर सवार पति-पत्नी और बच्चे में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे पति और बच्चा गंभीर घायल हो गए. 


जानकारी के अनुसार रचना जाटव ने बताया कि वह अपने ग्राम कुटवारा थाना इंदार से निहाल देवी अपने पति शिवचरण जाटव उम्र 26 साल एवं 5 साल के मासूम बच्चे के साथ निहालदेवी दर्शन करने जा रहे थे. इसी बीच ग्राम चंदोरिया के रास्ते में टाटा कंपनी के लोडिंग वाहन MP08ZB9520 ने जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद लोडिंग वाहन का पीछे का टायर पति के सिर के ऊपर चढ़ गया. जिसके कारण पति गंभीर घायल है और मासूम बच्चे के चेहरे पर चोट के निशान है दोनों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ