Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : दो बाइक चोरो को पकड़ा चार बाइक बरामद

इंदार पुलिस ने दो बाइक चोरों को पकड़ा 

चोरी की चार बाईकों को किया बरामद, आरोपी से कट्टा भी बरामद



शिवपुरी जिले की इंदार थाना पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की चार बाईकों के साथ एक कट्टा भी बरामद किया हैं। पुलिस ने दोनों चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर और भी पूछताल कर रही हैं।

इंदार थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया ने बताया कि अशोकनगर जिले के बुडिया थाना ईसागढ के रहने वाले ओमकार आदिवासी पुत्र धरूआ (38) ने 11 अगस्त को थाने में आकर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि वह वर्तमान में इंदार थाना के हरीपुर गांव में रह रहा था। उसकी बाइक (एमपी67जेडसी5792) चोरी हो चुकी है। ओमप्रकाश आदिवासी की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर बाइक सहित चोर की तलाश शुरू कर दी है।

इंदार थाना प्रभारी ने बताया कि चेकिंग के दौरान मेघोनाबडा के रहने वाले मरिया उर्फ मंजीत जाटव पुत्र पूरन जाटव (28) को चोरी की बाइक पकड़ा था। आरोपी के पास एक देशी कट्टा भी बरामद हुआ था। 

आरोपी मरिया उर्फ मंजीत जाटव  ने पूछताछ में बाइक चोरी करने में सामिल एक अन्य साथी शत्रुघ्न सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह यादव (22) निवासी ग्राम मेघोनाबडा के बारे में बताया था। पुलिस आरोपी शत्रुघ्न सिंह को पकड़कर तीन चोरी की बाईकों को बरामद किया था। इनमें से एक चोरी की बाइक ओमकार आदिवासी की थी। पुलिस ने दोनों बाइक चोरों से कुछ चार चोरी की बाईकों को बरामद किया हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ