Music

BRACKING

Loading...

रक्तदान करने से बढ़कर कोई और दान नहीं -गगन जयपुरिया

रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और हेलमेट प्रदान करते हुए, जिला पंचायत सभापति गगन जयपुरिया जी 

(बिर्रा में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर को मिला अच्छा प्रतिसाद)

बिर्रा -आशीर्वाद ब्लड सेंटर द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन मां चंडी देवी मंदिर की पावनधरा में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ पूजा अर्चना कर किया गया।सुबह 9 बजे से ही रक्तदान करने वालों की भीड़ होने लगी। दोपहर तक 100 से ज्यादा संख्या में युवा उर्जावान रक्तवीरों की संख्या पहुंच गई।इस विशाल रक्तदान शिविर में विशेष रूप से जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति गगन जयपुरिया जी का आगमन हुआ। उन्होंने इस विशाल रक्तदान शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी दानों में रक्तदान महादान है जिससे एक व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति को जीवनदान दे सकता है। रक्तदान करने से विभिन्न प्रकार की भ्रांतियां फैली हुई है कि रक्तदान करने से शरीर को नुकसान होता है परन्तु ऐसी कोई साईड इफेक्ट नहीं होता बल्कि रक्तदान करने से शरीर में अनुकूल प्रभाव पड़ता है।शरीर में जो रक्तचाप आदि की समस्या रहती है वह दूर हो जाती है।

ब्लड ग्रुप चेक कराते पं. जितेंद्र तिवारी जी 

       उन्होंने रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र के साथ हेलमेट वितरण को भी बहुत नेक पहल बताया कि इससे यातायात नियमों का पालन करने की जागरूकता मिल रही है। आशीर्वाद ब्लड सेंटर भाटापारा से निखिल पटेल ने बताया कि हमारी संस्था आशीर्वाद ब्लड सेंटर रायपुर, बिलासपुर, भाटापारा, तिल्दा,भिलाई सहित बड़े बड़े शहरों तक सीमित नहीं है अब ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को समयानुसार रक्त की उपलब्धता हो जाए इसके लिए बीच बीच में ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है ताकि लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता आए। बिर्रा में आयोजित आज का शिविर में युवा रक्तवीरों में बहुत अच्छा प्रतिसाद देखने को मिला है। इस बीच युवाओं की भागीदारी भी बढ़ चढ़ कर मिली है।

ब्लड डोनेट कराते हुए सुभाष गुर्जर एवं अन्य

वहीं मिडिया प्रभारी जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि मां चंडी देवी की पावनधरा ग्राम बिर्रा में पूर्व में भी हिन्दसेना द्वारा दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा चुका है जिसमें काफ़ी संख्या में रक्तदान करने युवाओं की सहभागिता रही है और आज आशीर्वाद ब्लड सेंटर द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में भी बड़ी संख्या में ग्रामीण रक्त जांच व स्वैच्छिक रक्तदान करने शामिल हुए। इस आयोजन में कुटराबोर (हिरो शो रूम के संचालक) दिलीप चंद्रा ने जहां 21 वीं बार रक्तदान किया वहीं जय डोकरी दाई मेडिकल स्टोर के संचालक भूपेंद्र कश्यप ने 12 वीं बार रक्तदान कर एक क्षेत्र में रिकार्ड कायम किया है। बिर्रा थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह एवं अन्य आरक्षकों ने भी रक्तदान कर युवाओं को जागरूक किया।
आयोजनकर्ताओं के साथ सभापति गगन जयपुरिया जी 

    आयोजन को सफल बनाने में भूनेश्वर देवांगन, निखिल पटेल, देवेन्द्र नामदेव, राजेन्द्र देवांगन, एकांश पटेल, एकादशिया साहू, देवचंद यादव, डा. कुश पटेल, दुष्यंत कश्यप, प्रदीप कुमार साहू,प्रकाश देवांगन,पुष्पेन्द्र श्रीवास, विजयेन्द्र देवांगन,कुणाल कर्ष, कुंजलाल कश्यप, नवनीत देवांगन,सोनू, निखिल सिन्हा,अरूण श्रीवास,सौम्या, भूमिका देवांगन,अंजलि देवांगन, संजना देवांगन सहित बड़ी संख्या में युवाओं का योगदान रहा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ