Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : दर्रोनी तिराह पर एक्सीडेंट गर्भवती महिला सहित एक साल की बच्ची की मौत

शिवपुरी शहर में st.चार्ल्स स्कूल के पास दर्रोनी तिराहे पर गाड़ी में ट्रैक ने टक्कर मार दी जिसमें एक बच्ची सहित मां की भी  मौत हो गई! आखिर जिम्मेदार कौन 

मिली जानकारी अनुसार हम बता दें मोटरसाइकिल चालक बाजार से कुछ सामान ले कर घर  की ओर जार रहे थे जब  अचानक से ट्रक ने पीछे से जोर दार टक्कर मार दी जिसमें एक साल की बच्ची की मौके  पर ही मौत हो गई 

घायल अवस्था में बच्ची की मां को जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन कुछ समय बाद  गर्भवती मां की भी मौत हो गई !

पोहरी रोड पर सालों से ट्रैफिक की व्यवस्था बहुत खराब है 

पोहरी बस स्टेंड पर आए दिन जाम की स्थिति बनीं रहती है 

जिससे लोगों को आने जाने में असुविधा का सामना करना पड़ता है

जहां यातायत का कोई ध्यान नहीं है St चार्ल्स स्कूल के पास दर्रोनी तिराह पर एक्सीडेंट से साफ जाहिर होता है यातायात प्रभारी जी का यातायात पर कोई ध्यान नहीं !

हैवी लोडिंग बाहन शहर के अंदर किस के आदेश पर  ?

एक ट्रक के अंदर आने के कारण एक मासूम बच्ची और गर्भवती महिला की मौत हो गई

आखिर जिम्मेदार कौन ?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ