Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : पकौड़ी खाने से फ़ूड पाउजिंग 6 लोगों की तबीयत बिगड़ी जिला अस्पताल रेफर

 पकोड़े खाने से परिवार के 6 सदस्यों की बिगड़ी तबियत : पड़ोसियों ने कराया अस्पताल में भर्ती, पोकोडे खाने के बाद होने लगीं थी उल्टियां 


शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के मड़वासा गांव में फ़ूड पाउजिंग का मामला सामने आया हैं। यहां एक परिवार में बने पकोड़ों को परिवार के सभी 6 सदस्यों ने खा लिया था। पकोड़े खाने के बाद के सभी की तबियत बिगड़ गई थी। सभी को रविवार की देर शाम ईसागढ के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां से भी उन्हें अशोकनगर के जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।  

जानकारी के मुताबिक मड़वासा गांव में बृज भानसिंह पिता खुमानसिंह परिहार (55) के घर रविवार को पकोड़े बनाये गए थे। यह पकोड़े बृजभान सिंह, उसकी पत्नी किरण बाई (50), बेटा राजपाल सिंह (32), बहु सीमा बाई (30) और पोती खुशी (11), पोता शाहिल (8) ने खा लिए थे। इसके बाद परिवार के सभी 6 सदस्यों को उल्टी दस्त होने होने लगे। सूचना मिलने के बाद पड़ोसी सभी ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठाकर ईसागढ़ के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे। बताया गया हैं कि अस्पताल पहुंचने से पहले बृजभान और उनकी पत्नी लीला बाई बेहोश हो गए। बाद में ईसागढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल अशोकनगर रेफर कर दिया। फिलहाल सभी जिला अस्पताल में भर्ती है। बृजभान की हालात ज्यादा नाजुक बताई गई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ