Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : किसान को बंधक बनाकर बेची ट्राली भरी धान

किसान को बंधक बनाकर बेचीं बदमाशों ने बेचीं धान : किसान ने की एसपी से शिकायत, बोला- मंडी आ रहा था रास्ते धान फैलने की कहकर वारदात को दिया अंजाम

शिवपुरी में धान से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को मंडी ले जा रहे किसान को बंधक बनाकर उसकी धान बेचने का मामला सामने आया हैं। दो दिन तक जब नरवर की मगरौनी चौकी पुलिस ने सुनवाई नहीं तब आज गुरूवार किसान ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई हैं। 

किसान को बनाया बंधक -

करैरा तहसील क्षेत्र के छिरारी गांव के रहने वाले किसान सिध्द्धार पुत्र वालकिशन गुर्जर ने बताया कि 17 दिसंबर को वह अपने गांव से करीब 70 क्विंटल धान ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर मगरौनी अनाज मंडी पके लिए निकला था। दोपहर तीन बजे सिंध पुल के पास ट्रॉली से धान फैलने की कहकर कार सवारों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को रुकवा लिया था। तभी कार से उतरे पांच लोगों ने उसे जबरजस्ती कार में बैठा लिया था। वहीँ एक व्यक्ति धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को ले गया था। उक्त लोगों के द्वारा मगरौनी में किसी व्यापारी को उसकी ढाई लाख रूपए की धान बेच दी थी। 

सीसीटीवी में कैद हुआ धान से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली -

सिध्द्धार गुर्जर ने बताया कि उक्त बदमाशों ने उसे साढ़े पांच बजे खिरिया के पास छोड़ दिया था। कार में झूमाझटकी में उसने रामहेत पुत्र नारायण गुर्जर निवासी ग्राम आऊ खडीचा, अरविन्द, सतेन्द्र, करूआ पुत्र भारतसिंह निवल्ली ग्राम असलामपुर, सुरेन्द्र पुत्र प्राणसिंह निवासी ग्राम घवारा तहसील करैरा  को पहचान लिया था। बाद में उसने फोनकर अपने परिजनों को बुलाया था। जब उसने मगरौनी में ट्रैक्टर ट्रॉली तलाश की एक व्यापारी के फड़ के बाहर ट्रैक्टर-ट्रॉली धान से भरा हुआ खड़ा दिखाई दिया था। बाद कुछ दूरी पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पैट्रोलपंप के पास खड़ा हुआ मिला था। लेकिन उसमे धान नहीं भरी हुई थी। इसकी शिकायत मगरौनी चौकी में दर्ज कराई थी लेकिन दो दिन तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी की शिकायत लेकर आज वह एसपी ऑफिस पंहुचा हैं। 

इस मामले में नरवर थाना प्रभारी केदार सिंह यादव का कहना हैं। जिन लोगों पर लूट के आरोप किसान द्वारा लगाए जा रहे हैं। वह किसान के रिश्तेदार ही हैं। मामला पैसों के लेनदेन से जुड़ा प्रतीत हो रहा हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ