Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : भैंसों से भरा ट्रक पकड़ा : हरियाणा और राजस्थान के पांच आरोपी गिरफ्तार _TI रजनी चौहान

 पुलिस ने अवैध भैंसों से भरा ट्रक पकड़ा : हरियाणा और राजस्थान के पांच आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी जिले की पोहरी थाना पुलिस ने मवेशियों से भरा एक ट्रक पकड़ने की कार्यवाही की हैं। आरोपी ट्रक में 42 मवेशियों को क्रूरता पूर्वक भरकर ले जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक जप्त कर हरियाणा और राजस्थान पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया हैं। 

पोहरी थाना प्रभारी रजनी चौहान के बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शिवपुरी से श्योपुर की ओर एक आयशर ट्रक (HR 74 B 5960) में अवैध रूप से भैंसों को ले जाया जा रहा है। सूचना पर पोहरी चौराहे पर चेकिंग लगाई गई और संदिग्ध ट्रक को रोका गया। जांच में ट्रक में 12 भैंस, 4 भैंसा, 6 बड़े (करीब 4 साल के) और 20 छोटे (करीब ढाई साल के) कुल 42 पशु क्रूरता पूर्वक भरे मिले।

पुलिस ने ट्रक में सवार बीरबल बंजारा (60 वर्ष), पूरन बंजारा (35 वर्ष), राहुल उर्फ रायमल बंजारा (21 वर्ष), राकेश बंजारा (20 वर्ष), सभी निवासी खोडरिबा, थाना टहला, जिला अलवर, राजस्थान और राहुल (29 वर्ष), निवासी डोदा, थाना फिरोजपुर झिरका, जिला मेवात, हरियाणा को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने 20 लाख के ट्रक को जप्त कर आरोपियों के खिलाफ धारा 11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम और धारा 4(1), 6(क), 10 मध्यप्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ