Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : माता टीला डेम में बड़ा हादसा: नाव पलटने से सात लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र स्थित माता टीला डेम में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटने से तीन महिलाओं और चार बच्चों सहित कुल सात लोग लापता हो गए हैं।  

1. शारदा पति इमरत लोधी (55)

2. कुमकुम पिता अनूप लोधी (15)

3. लीला पती रामनिवास लोधी (40)

4. चायना पिता लज्जाराम लोधी (14)

5. कान्हा पिता कप्तान लोधी (07)

6. रामदेवी पति भूरा लोधी (35)

7. शिवा पिता भूरा लोधी (08)

प्रशासन ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं, अब तक आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

1. शिवराज पिता हरीराम लोधी (60)

2. सावित्री पति अनूप लोधी (10)

3. जानसन पिता अनूप लोधी (12)

4. गुलाब पिता जगदीश लोधी (40)

5. लीला पति सूरी सिंह लोधी (45)

6. रामदेवी पति प्राण सिंह लोधी (50)

7. उषा पति लालसिंह लोधी (45)

8. प्रदीप लोधी पिता कपाल लोधी (18) (नाविक)

जानकारी के अनुसार, रजावन गांव के 15 लोग नाव से डेम के बीच बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। बीच रास्ते में नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई। नाव में सवार कई लोग डूबने लगे। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आठ लोगों को बचा लिया, लेकिन तीन महिलाओं और चार बच्चों का अब तक कोई पता नहीं चला है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया। लापता लोगों की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है। साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। शिवपुरी एसपी ने बताया कि बचाव कार्य तेज कर दिया गया है और जल्द से जल्द लापता लोगों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है।

माता टीला डेम पर नाव डूबने की घटना की जानकारी मिलते ही 

गुना शिवपुरी सांसद ज्योतिरादितीय सिंधियत ने जानकारी लेते हुए शिवपुरी कलेक्टर और sp पूरे मामले की जानकारी ली और टीम कि जल्द से जल्द रेस्क्यू करवाने का बोला 


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मंत्री मोहन यादव ने शिवपुरी के माता टीला डेम में लापता लोगों के परिजनों को स्वेच्छा अनुदान 2 लाख देने की घोषणा कर दी है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ