Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : तांत्रिक ने उल्टा लटकाया था बालक_ ग्वालियर उपचार के दौरान मौत

 शिवपुरी। खबर कोलारस  क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामनगर से है जहां बताया जा रहा है मयंक की ग्वालियर उपचार के दौरान मौत हो गई है 

शिवपुरी जिले में कई ऐसी घटनाएं सामने आई है जहां आज भी झाड़ फूंक पर लोग अंध विस्वास करते है जिस के कारण कई बार लोग अपने परिजनों की जान गंवा चुके है बही ऐसा एक मामला खेरोना गांव का सामने आया है जहां 6 माह के मासूम मयंक की झाड़ फूंक के चक्कर मौत हो गई 

बताया जा रहा है कि तांत्रिक ने जलती हुई आग पर उल्टा लटकाकर झाड़ फूंक की जिस के कारण मयंक की आंखों की रोशनी भी चली गई थी हालांकि शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती करते समय तो डॉक्टरों ने बालक को सिरियस हालात में बताया था परन्तु कुछ समय बाद डॉ ने स्पष्ट तौर बोल दिया था कि बच्चे की जान तो बच जाएगी परन्तु आंखों की रोशनी लाना मुश्किल है , 

लेकिन ग्राम खेरोना में जब मय दल के साथ पुलिस पहुंची और मयंक का शव गड्ढे से निकाला कर शिवपुरी पोस्ट मॉर्डम के लिए लिए ले कर आई है और जब पता चला कि  मयंक धाकड़ की ग्वालियर उपचार के दौरान मौत हो गई 

मामला समझ से परे इस मामले को आखिर दबाने का प्रयास क्यों किया जा रहा है ?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ