Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : शिवपुरी में झोला छाप डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही

 शिवपुरी में स्वास्थ्य विभाग ने अवैध रूप से चल रहे एक क्लिनिक पर कार्रवाई की है। फिजीकल रोड स्थित श्याम मेडिकल के पास संचालित एक क्लिनिक की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की और संचालक के वैलेड दस्तावेज न दिखाने पर क्लीनिक को सील कर दिया।

डॉक्टर ने कहा- डिग्री घर पर है, फिर नहीं लौटे

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब क्लिनिक संचालक डॉ. कुरेशी से वैध दस्तावेज मांगे, तो उन्होंने कहा कि उनकी डिग्री घर पर है और वह उसे लाने के लिए बाहर गए। लेकिन इसके बाद वह वापस क्लीनिक पर नहीं लौटे, और टीम द्वारा उन्हें बार-बार संपर्क करने की कोशिशों के बावजूद उन्होंने फोन भी नहीं उठाया।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लिनिक को किया सील

स्वास्थ्य विभाग ने क्लिनिक को सील कर दिया और एफआईआर दर्ज करने का अधिकार डॉ. सौरभतरवरिया को फिजीकल चौकी में दे दिया गया है। यह कार्रवाई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. संजय ऋषीश्वर के मार्गदर्शन और कलेक्टर के निर्देश पर की गई। इस दौरान डॉ. सुनील खण्डोलिया डॉ सौरभ तरवरिया फार्मासिस्ट राघवेन्द धाकड़ और बालेन्दु रघुवंशी भी स्वास्थ्य विभाग की टीम का हिस्सा थे।

क्लिनिक के अंदर मिला सामान।

CMHO बोले- झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई जारी रहेगी

सीएमएचओ डॉ. संजय ऋषीश्वर ने कहा कि बिना पंजीयन और योग्यता वाले झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे केवल पंजीकृत और योग्य डॉक्टरों से ही इलाज कराएं, ताकि किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ