Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : शिवपुरी न्यायालय के आदेश की अवभेलना ,प्रार्थीया को झूठे केश में फंसाने को मिली धमकी

  

शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में एक भूमि विवाद मामले में न्यायिक फैसले के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है। जिला न्यायालय के आदेश से नाराज पक्ष ने विजयी पक्ष की बेटी और दामाद को धमकियां देना शुरू कर दिया है।

एप्रोच रोड कोलारस निवासी ममता कुशवाह ने जिला पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि उनके पिता जगदीश सिंह कुशवाह की ओर से दायर प्रकरण में कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया था। न्यायालय ने प्रतिवादी को आदेश दिया था कि वह अपने मकान का छज्जा नाली के बाहर न निकाले।

'झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे'

इस फैसले से नाराज प्रतिवादी पारस कुमार जैन अब ममता और उनके पति हेमन्त कुशवाह को परेशान कर रहे हैं। पारस जैन उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। ममता अपने पिता की इकलौती संतान हैं और न्यायालय के आदेश के समर्थन में खड़ी हैं।

पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की मांग की

आरोपी पारस जैन बार-बार ममता को धमकी दे रहा है कि वह अपने पिता के मामले में बीच में न आएं। ममता ने पुलिस अधीक्षक को आवेदित देते हुए सुरक्षा की माँग की है बही  न्यायालय का आदेश का पालन करवाने की गुहार लगाई है । तथा पुलिस  से निवेदन  किया कि पारस जैन को पुलिस चेतावनी दे कि झूठे मुकदमे किसी पर न लगाया जाए 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ