कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने शनिवार को बैठक में राजस्व अधिकारियों और जनपद सीईओ के साथ समीक्षा की और अभी स्मार्ट पीडीएस व्यवस्था के तहत हितग्राहियों की ईकेवाईसी कार्य किया जाना है। इसमें समस्त एसडीएम को निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सीएम हेल्पलाइन, प्राकृतिक प्रकोप की राशि वितरण आदि की भी समीक्षा की और कहा कि अभी आगजनी की घटनाएं हुई है, उनमें समय पर क्षतिपूर्ति राशि का वितरण होना चाहिए। उन्होंने सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार के स्तर पर भी लंबित मामलों की गहन समीक्षा की। तालाबों का सीमांकन करने के निर्देश दिए।
समस्त जनपद सीईओ से सीएम हेल्पलाइन, पीएम आवास, पेंशन,अनुग्रह सहायता राशि वितरण की समीक्षा की गई। संबल योजना के तहत अनुग्रह सहायता राशि के जो पेमेंट फेल हुए हैं उनकी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसमें समस्त जनपद सीईओ विशेष ध्यान दें। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों में भी त्रुटि पूर्ण जवाब ना भरे। जिन शिकायतों का निराकरण किया जा सकता है उनमें गंभीरता से निराकरण करें।बैठक में विकासखंड समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी की अनुपस्थिति पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सूचना के बाद भी जो अधिकारी बैठक से अनुपस्थित रहे हैं उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ