पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने विधानसभा क्षेत्र मे कई विकास कार्यों के भूमि पूजन किए। विधायक निधि से ग्राम पंचायत नोहरा, कुम्हर्रा, रेडी हिम्मतपुर, पड़रा, तथा चमरौआ पर मांगलिक भवन एवं मल्टीपरपज प्रतीक्षालयों की सौगात दी।
पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी द्वारा विधायक निधि से ग्राम पंचायत नोहरा,रेडी हिम्मतपुर,कुम्हर्रा,पडरा में 3 लाख 66 हजार रुपए की लागत राशि से मल्टीपर्पज प्रतिक्षालयों का भूमि पूजन किया। वहीं चमरौआ में मल्टी परपज प्रतीक्षालय के साथ-साथ 11लाख 71हजार रूपये की लागत राशि से मांगलिक भवन का भूमि पूजन भी किया गया। विधायक द्वारा बताया गया कि हम मांगलिक भवन जो बनाने जा रहे हैं उसमें शौचालय, नल जल तथा बैठने आदि की व्यवस्था की गई है। मैं आप लोगों के बीच ही रहकर प्रतिदिन आप लोगों की सेवा में हीं लगा हूं। मैंने जो आप लोगों के साथ बायदे किए हैं उनको निभाऊंगा।पिछोर क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी हर स्तर पर विकास के प्रयास किया जा रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ