शिवपुरी जिले के बैराड़ से जहां बताया जा रहा कि एक चालू रखे मिनी ट्रक ने टैंकर में टक्कर मार दी और बह फोर भी लर कार में जा टकराया।
मिली जानकारी अनुसार हम आप को बता दे कि शिवपुरी के बैराड़ में एक मिनी ट्रक ने टैंकर में टक्कर मार दी। यह वहां खड़ी स्विफ्ट कार में लगा और कार क्षतिग्रस्त हो गई। इसका वीडियो सामने आया है। मामला बैराड़ थाना क्षेत्र की भदैरा घाटी का है। सोमवार को ग्वालियर से पोहरी जा रही आयशर गाड़ी (एमपी 09 जीएस 7863) को चालक ने सड़क किनारे खड़ी की।
वह गुटखा लेने दुकान चला गया। चालक हैंड ब्रेक लगाना और गियर में डालना भूल गया। गाड़ी ढलान में पीछे की ओर लुढ़क गई। आयशर ने पहले सड़क किनारे खड़े पानी के टैंकर को टक्कर मारी। टैंकर पलट गया। टैंकर की टक्कर से गुरु कृपा धुलाई सेंटर पर खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार (एमपी 33 सी 7668) भी क्षतिग्रस्त हो गई। कार की एक तरफ पूरी तरह टूट गई। हादसे में दोनों वाहनों को हजारों रुपए का नुकसान हुआ। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। हादसे के समय तीनों वाहनों के पास कोई नहीं था। स्थानीय लोगों के यदि कोई व्यक्ति वहां होता तो स्थिति गंभीर हो सकती थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आयशर चालक की लापरवाही के लिए कार्यवाही की जा रही है
0 टिप्पणियाँ