शॉर्ट सर्किट से भड़की आग, फायर बिग्रेड ने समय रहते पाया काबू
शिवपुरी शहर के मेडिकल कॉलेज के पास स्थित अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावास के बाहरी परिसर में शुक्रवार दोपहर को अचानक आग भड़क गई। घटना की जानकारी मिलते ही प्रबंधन ने तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना दी। फायर टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार, छात्रावास के पीछे स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय और हॉस्टल के पास लगे बिजली के खंभे पर अचानक तेज शॉर्ट सर्किट हुआ। शॉर्ट सर्किट के कारण चिंगारियां गिरीं, जिससे आसपास के सूखे पत्तों और कचरे में आग लग गई। आग तेजी से फैलने लगी, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
गनीमत रही कि इन दिनों स्कूल और हॉस्टल में अवकाश चल रहा है और छात्रावास में छात्राएं मौजूद नहीं थीं, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।
0 टिप्पणियाँ