Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : कार एक्सीडेंट में पांच लोगों की मौत

 शिवपुरी | कोलारस के ग्राम रिजौदा निवासी चार युवकों की सड़क हादसे में मौत के दूसरे दिन पांचवे साथी ने भी दम तोड़ दिया है। गुना से इलाज के लिए भोपाल रेफर हुए सुदीप रघुवंशी की भी सांसें थम गईं। शुक्रवार की शाम नम आंखों के साथ रिजौदा में सुदीप की अंत्येष्टि की गई। जानकारी के मुताबिक ग्राम रिजौदा निवासी सुदीप (27) पुत्र सुरेंद्र रघुवंशी अपने छह दोस्तों के साथ कार से गुना के मावन गांव शादी में गया था। 30 अप्रैल-1 मई की दरम्यानी रात 2.30 बजे बारात से घर लौटते समय भदेरा के पास हादसे का शिकार हो गए।

हादसे में चार साथियों की गुरुवार को ही मौत हो गई।

गंभीर रूप से घायल सुदीप को गुना से भोपाल रेफर किया था। 


भोपाल में इलाज के दौरान शुक्रवार को सुदीप ने दम तोड़ दिया। रिजौदा गांव शव लाया गया और शाम 5 बजे अंत्येष्टि क्रिया की गई। पांच नवयुवकों की मौत से रिजौदा गांव शोक में डूबा है। बता दें कि गोविंद रघुवंशी (28), सोनू रघुवंशी (35), वीरू कुशवाह (24) और हितेश बैरागी (24) की घटना के दौरान मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल सुमित (24) और रवि (22) का गुना इलाज चल रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ