Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : दो बच्चों की सर्पदंश से मौत, परिजन झाड़फूंक में जुटे


Shivpuri News बारां जिले के केलवाड़ा थाना क्षेत्र के महोदरा गांव में सोमवार देर रात सर्पदंश से शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के अकोदा गांव की रहने वाली 30 वर्षीय पिंकी चंदेल, उसका 8 वर्षीय बेटा प्रिंस और 5 वर्षीय बेटी नेहा की मौत हो गई। पिंकी रक्षाबंधन पर अपने मायके महोदरा गई हुई थी। रात में तीनों पलंग पर सो रहे थे, तभी घर में घुस आए सांप ने काट लिया। बच्चों के रोने और तबीयत बिगड़ने पर परिजन जागे तो घर में सांप दिखाई दिया। तीनों को तुरंत केलवाड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया।

घटना के बाद परिजन शव लेकर मंगलवार दोपहर 12 बजे कोलारस के रिजौदा गांव किसी झाड़फूंक करने वाले के पास पहुंचे, फिर वारई गांव गए। इसके बाद शाम करीब 4:30 बजे बदरवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने फिर तीनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बावजूद परिजन मानने को तैयार नहीं हुए और शव लेकर गुना जिले के मोरखेरा गांव के झाड़फूंक करने वाले के पास रवाना हो गए।


पिंकी चंदेल के चचिया ससुर रमेश चंदेल ने बताया कि सूचना मिलने पर उसका भतीजा ब्रजेश सुबह अपनी ससुराल महोदरा पहुंचा, जहां ससुरालियों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और झाड़फूंक कराने की बात कही। इसी वजह से शव लगातार अस्पताल से झाड़फूंक वालों के चक्कर में ले जाए जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ