Music

BRACKING

Loading...

MP TOP NEWS : आज के मुख्य समाचार , मध्य प्रदेश कैबिनेट की कल हुई बैठक के निम्न विंदु

आज के मुख्य समाचार ___

बैठक में आया बड़ा फैसला। नगरी निकाय में महापौर अध्यक्ष के प्रत्यक्ष चुनाव को मंजूरी। प्रत्याश प्रणाली के प्रस्ताव को आज कैबिनेट की मंजूरी। महापौर और नगर पालिका अध्यक्ष का होगा सीधा चुनाव।

_8वें वेतन आयोग पर राज्य सरकारों के साथ परामर्श जारी, जल्द होगी घोषणा_

नई दिल्ली: केंद्र सरकार 8वें वेतन आयोग को लेकर राज्य सरकारों के साथ लगातार परामर्श कर रही है और आयोग के गठन के संबंध में जल्द ही घोषणा की जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ (GENC) के प्रतिनिधिमंडल को यह आश्वासन दिया है.

एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगी 8वें वेतन आयोग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग की घोषणा जनवरी 2025 में की थी, लेकिन तब से इसमें कोई खास प्रगति नहीं हुई है, क्योंकि अभी तक पैनल के सदस्यों की नियुक्ति और पैनल के लिए संदर्भ की शर्तों (टीओआर) को अंतिम रूप नहीं दिया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने औद्योगिक संघों के शीर्ष निकाय, सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ (GENC) के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात की थी और सरकारी कर्मचारियों के सामने आने वाले 8वें वेतन आयोग के कार्यान्वयन में देरी सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की थी. प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री के साथ अपनी बैठक में 8वें वेतन आयोग में देरी, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) और एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) को खत्म करने और पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को बहाल करने, कोविड-19 के दौरान रोके गए डीए बकाया को जारी करने जैसे कई मुद्दे उठाए.

आठवें वेतन आयोग के जल्द गठन का आश्वासन

इस बैठक में आठवें वेतन आयोग के गठन सहित प्रमुख कर्मचारी मांगों पर चर्चा की गई. मंत्री ने जीईएनसी को आश्वासन दिया कि आठवें वेतन आयोग की घोषणा जल्द ही की जाएगी और पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली के संबंध में पेंशन सचिव के साथ बैठक की व्यवस्था की. बैठक में उठाए गए अन्य मुद्दों में अनुकंपा नियुक्तियों में वृद्धि, कैडर समीक्षा और नियमित संयुक्त आयोग की बैठकें सुनिश्चित करना शामिल था. प्रतिनिधिमंडल ने सरकारी कर्मचारियों की लंबित प्रमुख मांगों को शामिल करते हुए एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा. बताया जा रहा है कि मंत्री ने उठाए गए मुद्दों पर आश्वासन दिया.

बैठक में उठाए गए प्रमुख मुद्दे

प्रतिनिधिमंडल ने 8वें वेतन आयोग के गठन की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया. इस पर केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने आश्वासन दिया कि सरकार राज्य सरकारों से सक्रिय रूप से परामर्श कर रही है और 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा जल्द की जा सकती है.

सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ ने बैठक में राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) और एकीकृत पेंशन योजना (UPS) को खत्म करने तथा पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली की मांग की. इस पर मंत्री ने तुरंत अपने सचिवालय को GENC और पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग के सचिव के बीच एक बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया.

जीईएनसी के प्रतिनिधिमंडल ने लंबित मामलों को समायोजित करने के लिए अनुकंपा नियुक्ति कोटा बढ़ाने और विशेष छूट की मांग की. मंत्री ने स्पष्ट किया कि मौजूदा सीमा कानूनी फैसलों पर आधारित है और इसे बढ़ाया नहीं जा सकता; वर्तमान प्रथा जारी रहेगी.

जीईएनसी ने पेंशन बहाली की पूर्व समय-सीमा पर कैट के आदेशों को लागू करने की मांग की. इस पर मंत्री ने कहा कि पेंशन विभाग ने पहले ही अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है और वर्तमान में कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज कोलकाता दौरे पर.

- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 10 सितम्बर को कोलकाता में उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से वन-टू-वन करेंगे बैठकें


- टेक्सटाइल, आईटी, ईएसडीएम, मैन्युफैक्चरिंग, फूड प्रोसेसिंग और रिन्यूएबल एनर्जी सहित विभिन्न सेक्टरों में निवेश अवसरों पर चर्चा होगी।


- सेशन में पीएम मित्रा पार्क की निवेश संभावनाएं और इंटीग्रेटेड लैंड बैंक, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर्स, प्लग-एंड-प्ले इन्फ्रास्ट्रक्चर पर फोकस रहेगा।


- हाल ही में लागू 18 नई निवेश नीतियों और ईज ऑफ डुइंग बिजनेस से जुड़े प्रावधानों की जानकारी निवेशकों को दी जाएगी।

सुबह 9:30 बजे – भोपाल से कोलकाता रवाना


दोपहर 12:40 बजे – कोलकाता, होटल मैरियट आगमन


स्थानीय कार्यक्रम : इन्वेस्टर्स मीट


शाम 5:30 बजे –कोलकाता से भोपाल प्रस्थान


शाम 7:45 बजे – भोपाल आगमन

बुधवार, 10 सितंबर 2025 के मुख्य समाचार

🔸सीपी राधाकृष्णन होंगे देश के 17वें उप राष्ट्रपति, RSS से लंबा नाता, समर्थकों में ‘तमिलनाडु का मोदी’ नाम से हैं विख्यात, 452 वोटों के साथ जीत हासिल की

🔸इजराइली हमलों से दहला कतर, ट्रंप के प्रस्ताव पर चर्चा कर रहे हमास नेताओं को बनाया निशाना

🔸Gen-Z Protest : नेपाल में भयावह हालात! प्रदर्शनकारियों ने जिंदा जला दी पूर्व PM झलनाथ की पत्नी, मौत (Video)

🔸Nepal से आई बड़ी खबर: वित्त मंत्री को जनता ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर लात-घूसे से पीटा, VIDEO तेजी से वायरल

🔸Live: Gen-Z आंदोलन में जला नेपाल! केपी ओली के इस्तीफे के बाद सेना के हाथ में कमान

🔸PM मोदी का नेपाल को सीधा मैसेज- आपकी शांति हमारे लिए जरूरी, हालात पर नजर है

🔸India Alert: नेपाल में हिंसा-भारत में अलर्ट... देश की सीमा तक पहुंचे Gen-Z आंदोलनकारियों को जवानों ने खदेड़ा

🔸नेपाल में हिंसक प्रदर्शन, संसद और कई मंत्रियों के घर फूंके, सेना ने प्रदर्शनकारियों को बातचीत के लिए बुलाया

🔸रूस के हमले में यूक्रेन में पेंशन के लिए खड़े 24 बुजुर्गों की मौत, जेलेंस्की ने कहा दुनिया को शांत नहीं रहना चाहिए 

🔸ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में शामिल होंगे पीएम मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, इस कार्यक्रम में 500 से ज्यादा आएंगे निवेशक

🔸​इस्राइल में चलेगा बुलडोजर: यरूशलम हमले के आरोपियों के ढहाए जाएंगे घर, नागरिकों को मिलेगा हथियार का लाइसेंस

🔸​​भास्कर अपडेट्स:सुप्रीम कोर्ट बोला- नियमों में रोक तो आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार अनारक्षित सीटों पर नहीं जा सकते

🔸​हाईकोर्ट बोला- शिक्षित महिला नहीं कह सकती वह गुमराह है:अगर मर्जी से शादीशुदा पुरुष से संबंध रखती है तो फैसले के लिए खुद जिम्मेदार

🔸​​​​​'सरकार पीड़ितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है', हिमाचल और पंजाब के लिए रवाना होने से पहले बोले पीएम मोदी

🔸​​​​​​सियाचिन में भारतीय सेना के शिविर पर हिमस्खलन, 3 सैनिक शहीद 

🔸​​​​राजस्थान विधिविरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक पारित, जबरन धर्मांतरण पर होगी उम्र कैद की सजा

🔸भारत ने अपने नागरिकों से नेपाल की यात्रा स्थगित करने को कहा, काठमांडू आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स सस्पेंड

🔸नेपाल में कानून व्यवस्था चरमराई, विरोध-प्रदर्शन के बीच जेल से भागे 1432 कैदी


🔹​Asia Cup: अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रनों से रौंदा, 7 बल्लेबाज नहीं छू पाए दहाईं का आंकड़ा


           आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ