Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्राकृतिक



 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्राकृतिक आपदा,अतिवृष्टि और बाढ़ से हुई क्षति की राहत राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण किया गया। उन्‍होंने प्रदेश में मानसून काल वर्ष 2025 में प्राकृतिक आपदा, अतिवृष्टि और बाढ़ से हुई विभिन्न क्षतियों जैसे फसल क्षति, पशुहानि, मकान क्षति एवं अन्य क्षति के लिये प्रभावितों को राहत राशि का वितरण किया गया। इस दौरान बताया गया कि शिवपुरी जिले में सर्वे अनुसार 10921 कृषकों की हुई फसल क्षति के कारण 874.35 लाख रूपये स्वीकृत किये गये है, जिनसे से राशि 617.59 लाख के देयक तैयार कर कोषालय में लगा दिये गये है, जिनका सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रभावित कृषकों को मुआवजा राशि का वितरण किया गया। शेष देयक तैयार कराये जाकर शीघ्र लगाये जायेंगे। मुख्‍यमंत्री ने जिले के दो कृषक हितग्राहियों के किया संवाद मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा जिले के दो कृषक हितग्राहियों से फसल क्षति की राहत राशि के संबंध में संवाद किया। उन्‍होंने तहसील कोलारस के ग्राम पचावली निवासी जगतपाल दांगी से धान फलस के नुकसान की क्षति के अंतर्गत सरकार द्वारा प्रदत्‍त 63218 रूपये राहत राशि के संबंध में जानकारी ली। इसी प्रकार तहसील कोलारस के ग्राम पचावली निवासी प्रभावित कृषक राघवेन्‍द्र दांगी से मक्‍का फसल की क्षति हेतु प्रदत्‍त रा‍हत राशि 95884 रूपये के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि संकट की इस घडी़ में सरकार कृषकों के साथ कृषक हिम्‍मत एवं जीवटता के साथ अगली फसल की तैयारी करें। इस अवसर पर शिवपुरी एनआईसी कक्ष में कलेक्‍टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी, संयुक्‍त कलेक्‍टर जे.पी.गुप्‍ता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं हितग्राही कृषकगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ