दतिया ब्रेकिंग
बाइक फसली 3 लोग घायल डायल हंड्रेड ने पहुंचाया अस्पताल
रतनगढ़ माता के दर्शन कर लौट रहे अनरथ बंशकार निवासी बिडोरा थाना करैरा और उसका 7 साल का बेटा हर्ष एवं हर्ष की मौसी संगीता पत्नी मान सिंह निवासी ओरछा बाइक से रतनगढ़ दर्शन कर लौट रहे थे
तभी अचानक बाइक फिसल गई जिससे बाइक पर बैठे पांच लोग सड़क पर गिर गए
जिनमें यह 3 लोग घायल हो गए सूचना मिलते ही
डायल हंड्रेड में तैनात पायलट कुंवर सिंह और आरक्षक जगमोहन सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे तथा घायलों को इंदरगढ़ अस्पताल पहुंचाया
0 टिप्पणियाँ