एंटी करप्शन न्यूज़ शिवपुरी
सपाक्स प्रत्याशी रमेश खटीक खटीक ने बिगाड़ा भाजपा प्रत्याशी का गणित *
पवन भार्गव ✍️✍️करैरा - भाजपा प्रत्याशी राजकुमार खटीक के लिये सभा लेने आये केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर अपने ऊंचे कद के बिपरीत थोड़ी सी भीड़ देखकर कतई खुश नहीं हुये होंगे ? और जो लोग इकट्ठा हुये थे उनमें से ज्यादातर को मंत्री जी के समर्थकों ने एकत्रित किया था और प्रन्याशी ने पाण्डाल भी ज्यादा बड़ा नहीं लगवाया ताकि बह कम भीड़ में भी भरा हुआ नजर आये और कई बर्गों के लोग कार्यक्रम में नजर नहीं आये सूत्रों के अनुसार मंत्री जी से तो उन्हें कोई परहेज नहीं था लेकिन प्रत्याशी के समर्थन में कई बर्गों के लोग नजर नहीं आये दूसरी और सपाक्स प्रत्याशी रमेश खटीक ने पूरा जातीय समीकरण भी बिगाड़ के रखा है और पूर्व बिधायक होने के कारण जातीय बर्ग रमेश खटीक के साथ ज्यादा जा सकता है ? इस बंटबारे का सीधा - सीधा फायदा करैरा में सपाक्स को मिलेगा ? कुल मिलाकर भाजपा प्रत्याशी राजकुमार खटीक के जनसमर्थन की कमजोर स्थिति से अन्य प्रत्याशियों के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं और नरेन्द्र सिंह तोमर जैसे बड़े नेता की सभा को कैश करने में भाजपा प्रत्याशी को सफलता नहीं मिल सकी ?
जिससे सपाक्स को पूरा फायदा मिलता हुआ दिखाई दे रहा है सपाक्स प्रत्याशी रमेश खटीक काफी मजबूत स्थिति दिखाई दे रहा है पहले सीएम की सभा में हम नरेंद्र सिंह तोमर की सभा में भाजपा प्रत्याशी बीड़ नहीं जुटा पाए क्योंकि बीजेपी के अधिकांश कार्यकर्ता सपाक्स प्रत्याशी रमेश खटीक के साथ क्षेत्र प्रचार करते हुए दिखाई दे रहे हैं जिस से भाजपा प्रत्याशी की मुश्किलें काफी बढ़ बढ़ गई है सपा प्रत्याशी काफी मजबूती दर्ज करा रहा है

0 टिप्पणियाँ