Music

BRACKING

Loading...

खरई चेक़ पोस्ट प्रभारी ने गिरवी रखा चेक़ पोस्टप्राइवेट लोग चला रहे है चेक़ पोस्ट

*शिवपुरी* -जब से खरई चेक़ पोस्ट पर नए प्रभारी आये है जब से वाहन चालकों से अवैध वसूली की जा रही है सूत्रों के हवाले से ख़बर मिल रही कि प्रभारी द्वारा चेक़ पोस्ट को प्राइवेट लोगों को ठेके पर दे रखा है। 

*प्राइवेट ठेकेदार कर रहे है अवैध वसूली*

बताया यह जा रहा है कि जिन प्राइवेट लोगों ने चेक़ पोस्ट को ठेके पर लिया है उनके द्वारा वाहन चालकों से एंट्री के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है अगर वाहन चालक इसका विरोध करते है तो उनके साथ अभद्रता के साथ साथ मारपीट भी की जाती है और उनकी शिकायत भी दर्ज नही होती है क्योंकि ठेकेदारो और चेक़ पोस्ट प्रभारी ने सभी के हाथ बाँधकर जो रख दिये है।

*ट्रांसपोर्ट कमिश्नर मेरी जेब में*

वही चेक़ पोस्ट पर परिवहन विभाग के पदस्थ लोगों का कहना है कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता क्योंकि नीचे से लेकर ऊपर तक हमारी सभी से सैटिंग जो है और रही बात ट्रांसपोर्ट कमिश्नर की वो भी हमारी जेब में ही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ