Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी। जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आज शाम करसेना फाटक पर एक ट्रेक्टर अचानक से ट्रेन के आगे आ गया जिससे ट्रेक्टर के टुकड़े टुकड़े हो गएR

ट्रेन हादसे में ट्रेक्टर के उड़े टुकड़े, 200 मीटर उखड़ा रेलवे ट्रेक


 s 1 hour ago  शिवपुरी,



शिवपुरी। जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आज शाम करसेना फाटक पर एक ट्रेक्टर अचानक से ट्रेन के आगे आ गया जिससे ट्रेक्टर के परखच्चे उड़ गए। ट्रेक्टर में पीछे प्लाऊ लगा हुआ था जिसके कारण ट्रेक्टर फंस गया। घटना का सुखद पहलू यह रहा है कि ट्रेक्टर चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार आज शाम बीना गुना दमोह पैसेंजर शिवपुरी स्टेशन से ग्वालियर की ओर रवाना हुई थी तभी करसेना फाटक के गेट क्रमांक 81 से सोनू जाटव अपने ट्रेक्टर से गुजरा, लेकिन जब चालक ने ट्रेन को नजदीक आते देखा तो वह घबरा गया और उसने ट्रेक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रेन से ट्रेक्टर के परखच्चे उड़ गए। ट्रेक्टर में प्लाऊ लगा होने के कारण ट्रेक्टर 200 मीटर तक घिसटता हुआ चला गया जिसके कारण रेलवे ट्रेक उखड़ गया। हादसे के कारण दो अन्य ट्रेनों को रोकना पड़ा और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक उक्त ट्रेन मौके पर खड़ी थी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ