भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय में मंत्री-परिषद और अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंत्रिमंडल के सदस्यों को मंत्रालय में कक्ष अस्थाई रूप से आवंटित किये गये हैं।
जिसमें मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ को कक्ष नं. 513, सज्जन सिंह वर्मा को कक्ष नं. 514, हुकुम सिंह कराड़ा को कक्ष नं. 515, डॉ. गोविन्द सिंह को कक्ष नं. 516, बाला बच्चन को कक्ष नं. 517, आरिफ अकील को कक्ष नं. 518, बृजेन्द्र सिंह राठौर को कक्ष नं. 519, प्रदीप जायसवाल को कक्ष नं. 520, लाखन सिंह यादव को कक्ष नं. 534, तुलसी सिलावट को कक्ष नं. 535, गोविन्द राजपूत को कक्ष नं. 536, इमरती देवी को कक्ष नं. 537, ओंकार सिंह मरकाम को कक्ष नं. 538 आवंटित किया गया है।
इसी प्रकार मंत्री प्रभुराम चौधरी को कक्ष नं. 539, प्रियव्रत सिंह को कक्ष नं. 540, सुखदेव पांसे को कक्ष नं. 541, उमंग सिंघार को कक्ष नं. 542, एडवोकेट हर्ष यादव को कक्ष नं. 543, जयवर्द्धन सिंह को कक्ष नं. 544, जीतू पटवारी को कक्ष नं. 545, कमलेश्वर पटेल को कक्ष नं. 546, लखन घनघोरिया को कक्ष नं. 435, महेन्द्र सिंह सिसोदिया (संजू भैया) को कक्ष नं. 449, पी.सी. शर्मा को कक्ष नं. 311, प्रधुम्नसिंह तोमर को कक्ष नं. 327, सचिन सुभाष यादव को कक्ष नं. 212, सुरेन्द्र सिंह हनी बघेल को कक्ष नं. 213, तरूण भनोत को कक्ष नं. 228 आवंटित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ