Music

BRACKING

Loading...

कांग्रेस सिर्फ झूठ की राजनीति करती है-हरिहर शर्मा


*भाजपा कार्यकर्ता व जनता के लिए मेरे घर के दरवाजे 24 घंटे खुले है: वीरेंद्र रघुवंशी*
*भाजपा की जिला बैठक संपन्न*

शिवपुरी:-भाजपा की जिला बैठक स्थानीय परिणय वाटिका में वरिष्ठ भाजपा नेता हरिहर शर्मा बिधायक वीरेंद्र  रघुवंशी पूर्व विधायक कामता प्रसाद वेमटे भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशी जिला संगठन मंत्री देवेंद्र भार्गव के मार्गदर्शन में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए हरिहर शर्मा जी ने कहा कि
कोई भी लड़ाई पराजित मन से नहीं लड़ी जा सकती है विधानसभा चुनाव पूर्ण हुए और लोकसभा का चुनाव आने वाला है  पिछली बातों की चर्चा करने का अब कोई असर नहीं होना है  हमें आगे कमर कसकर आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी करनी है कांग्रेस सिर्फ झूठ की राजनीति करती हैजबकि सुप्रीम कोर्ट ने राफेल पर भारत सरकार को क्लीन चिट दी है यह जानकारी हमें कार्यकर्ताओं के बीच जाकर व शासन की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन के बीच पहुंचकर बतानी होगी कांग्रेस सदैव तुष्टीकरण की राजनीति करती आई है
*पूर्व विधायक कामता प्रसाद* ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव हमारी संस्कृति धर्म देश उत्थान की दिशा तय करने वाला चुनाव है आज हमें एक ऐसा नेतृत्व मिला है जिसे जिसने पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है जबकि कांग्रेस ने झूठ की फैक्ट्री लगा रखी है वह सिर्फ जनता को गुमराह करने के लिए झूठे आरोप लगाने का कार्य करती है  विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी की मेहनत का प्रतिफल है कि मुझे कोलारस विधानसभा की जनता की सेवा करने का आशीर्वाद मिला मैं आप सबका आभारी हूं कार्यकर्ताओं के लिए मेरे घर के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे उनके सम्मान की चिंता करना मेरा दायित्व है आगे पार्टी लोकसभा में मै शिवपुरी जिले के सहित गुना अशोकनगर जिले की सभी सीटों पर पूरी तन्मयता से पार्टी के लिए कार्य करूंगा
भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशी ने कहा कि आज यह चुनाव के बाद कामकाजी बैठक है हमें आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से प्रदेश के निर्देशानुसार मतदान केंद्र स्तर तक कार्यक्रम आयोजित करना है अभी 1 जनवरी से मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम होगा जिसमें हमें बी एल ए 2 बूथ संयोजक को मतदाता सूची का अध्ययन कर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नए मतदाताओं को जोड़ने व गलत मतदाता के नाम कटवाने का कार्य करना है आगामी 26 फरवरी से मेरा परिवार भाजपा परिवार कार्यक्रम के अंतर्गत हमें घर घर जाकर संपर्क करना है 3 मार्च को प्रत्येक बूथ टोली की बैठक आयोजित करना है 11 फरवरी को प्रतिवर्ष की भांति समर्पण दिवस पर आजीवन सहयोग निधि एकत्रित करना है और 5 से 10 जनवरी के बीच सभी विधानसभाओं में विधानसभा बैठक आयोजित करना है साथ ही सभी मोर्चा भी अपने अपने कार्यक्रम आयोजित करे
जिला संगठन मंत्री देवेंद्र भार्गव ने कहा कि जनता ने हमें नहीं नकारा है क्योंकि आज भी भाजपा को कांग्रेसी 41000 बोट ज्यादा मिले हैं हमें विपक्ष में यह बात जनता को बताना है और हमें आगामी लोकसभा चुनाव में अपने अपने क्षेत्र से भाजपा को विजयी बना कर देश में पुनः नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाकर भारत में विकास के नए आयाम स्थापित करना है
बैठक का संचालन जिला महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा गुरु एवं आभार जिला उपाध्यक्ष अशोक खंडेलवाल ने व्यक्त किया बैठक में पूर्व विधायक नरेंद्र विरथरे माखनलाल राठौर प्रहलाद भारती राजू बाथम सुरेन्द्र शर्मा अजीत जैन अजय जुनेजा विमलेश गोयल अशोक खंडेलवाल रामगोपाल चौधरी ओमी जैन तेजमल सांखला हेमंत ओझा राज कुमार खटीक रामबाबु मंगल दिलीप मुद्गल रामू बिंदल डॉक्टर राकेश राठौर अमित भार्गव भानू दुबे सोनू विरथरे मुकेश चौहान धनपाल यादव नफीस खान डॉ महेश आदिवासी मंजुला जैन वीनू शर्मा लक्ष्मी जाटव जयप्रकाश सोनी सुनील गुप्ता भगीरथ कुशवाह रामबाबू मंगलम हेमपाल दांगी नरोत्तम रावत गुलाब सिंह धाकड धर्मेंद्र शर्मा मुरारी लाल धाकड़ हरिनारायण कुशवाह आदि उपस्थित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ