Music

BRACKING

Loading...

स्वामी विवेकानंद जी की 156 वी जयंती थाटीपुर मैं धूमधाम से मनाई

12 जनवरी 2019
स्वामी विवेकानंद जी की 156 वी जयंती 
आज देश भर में स्वामी विवेकानन्द जी की 156वी जयंती समारोह पूरे विश्व भर में युवा दिवस के रूप में मनाया जारहा है
इसी तारतम्य में ग्वालियर थाटीपुर स्वामी विवेकानन्द चौराहे पर स्वामी विवेकानन्द जी की मूर्ति का पंचामृत अभिषेक विवेकानन्द सेवा समिति के तत्वाधान में किया गया 
जिसमें संयोजक नूतन श्रीवास्तव,पुरुषोत्तम शर्मा,विकास सिंह अग्र, संजीव शर्मा,विवेक पिसाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
स्वामी विवेकानन्द समिति द्वारा प्रतिदिन सुबह 8-30पर माल्यार्पण अनवरत जारी है जिसका संकल्प नूतन श्रीवास्तव ,विकास सिंह अग्र ,पुरुषोत्तम शर्मा आदि ने लिया है इसमें सभी शहरवासियों एवम नेताओं की सहभागिता समय समय पर रहती है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ