Music

BRACKING

Loading...

कैलाश वासी श्रीमंत विजय राजे सिंधिया जी की स्मृति में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट शिवपुरी मै

20 जनवरी से 27 जनवरी 2019 तक

कैलाश वासी श्रीमंत विजय राजे सिंधिया की स्मृति में नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन लगातार चौथी बार किया जा रहा है
मैच रविवार दिनांक 20 जनवरी 2019 से प्रारंभ होकर 27 जनवरी 2019 रविवार शाम कल तक है

नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट की ओर से प्रथम पुरस्कार 21000 रुपए एवं द्वितीय पुरस्कार 11000 रखा गया है

नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट की ओर से प्रत्येक खिलाड़ी टी शर्ट गिफ्ट की जावेगी
नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट भाग लेने वाली टीम की एंट्री फीस 3500 रखी गई है
मुख्य आयोजक अरुण पंडित जी पार्षद वार्ड क्रमांक 15 फतेहपुर शिवपुरी मध्य प्रदेश

नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन कराने के सहयोगी
रिंकू राज ,चंदू राजावत , बी.पी परमार, राहुल धाकड़ ,कान्हा शर्मा ,अमन शर्मा, सूरज मिश्रा, शिवम तिवारी ,प्रशांत राठौर, एवं मित्र मंडल

नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के नियम

          सर्वमान्य रहेंगे

(1)      प्रत्येक मैच 8-8 ओवर का होगा

(2)    प्रत्येक टीम में 8 खिलाड़ी होंगे
(3)    पावर प्ले 2 ओवर का होगा
(4)    फाइनल निर्णय एंपायर का मान होगा
(5)    प्रत्येक खिलाड़ी 2 ओवर  डालेगा
(6)    मैन ऑफ द मैच प्रत्येक मैच में दिया जाएगा
(7)    फाइनल मैच में मैन ऑफ द सीरीज दी जाएगी
(8)    LBW को छोड़कर सभी नियम मान्य होंगे
(9)    4th बा मैच फाइनल हुआ
(10)    प्रत्येक मैच प्लास्टिक की बॉल से खेला जाएगा
(11)    टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेगी
(12)    एक खिलाड़ी एक ही टीम से खेलेगा

स्थान कोटी नंबर 31 वार्ड क्रमांक 15 फतेहपुर शिवपुरी (म.प्र)


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ