Music

BRACKING

Loading...

350 क्वार्टर अवैध शराब मय एक मोटरसायकल के 2 आरोपी को दबोचा ₹17500 की मदिरा की जप्त


पवन भार्गव


एंटी करप्शन न्यूज़ - January 11, 2019

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली

थाना प्रभारी रामराजा के नेतृत्व में ₹17500 की दारू की जप्त 


 कि ग्राम ढंगा बामोरकला तरफ 2 व्यक्ति अपनी मोटरसायकल से अवैध शराब बेचने के लिए ले जा रहा है सूचना पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर को आदेश किया कि तत्काल कार्यवाही कर सूचना से मुझे अवगत करावे पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एसडीओपी पिछोर श्री आर.पी. मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बामोरकला उनि. रामराजा तिवारी के नेत्रत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर चैकिंग लगाई गई,चैकिंग के दौरान एक मोटरसाकल आते दिखी जिसे रोककर चैक किया गया चैक करने पर उक्त मोटरसाकल पर 350 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कुल कीमत 17500 रू की मिली बाद पुलिस टीम की मदद से आरोपी बण्टी पुत्र कल्लू रजक उम्र 20 साल एवं नारायण पुत्र सरेन्द्र लोधी उम्र 21 साल निवासीगण ग्राम कफार, थाना खनियाधाना को गिरफ्तार कर उक्त अवैध शराब मय एक बजाज मोटरसायकल कीमत लगभग 20000 रू की विधिवत जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

इस कार्य में थाना प्रभारी उनि. आर.आर. तिवारी, सउनि के.एस. कुशवाह, सउनि संजय भगत, आर. जितेन्द्र जाट, आर. मोहित शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ