बड़ी खबर
जिला शिवपुरी तहसील बैराड़ में अवैध उत्खनन
प्रशासन की मिलीभगत
मिली जानकारी के अनुसार खबर आ रही है कि थाना बैराड़ के पास के गांवों में ऐचवाड़ा के पास पार्वती नदी से बड़े जोर से अवैध उत्खनन किया जा रहा है यहां लगभग 10 से 20 ट्रैक्टर हर दिन मुरम के भर के निकाले जाते हैं इसकी जानकारी लोकल प्रशासन को भी है गुप्त सूचना द्वारा जानकारी मिली है कि प्रशासन के कुछ आला अधिकारी एवं संबंधित थाना के कुछ आरक्षक भी अवैध खनन में शामिल है बैराड़ थाना प्रभारी को सूचना देने के लिए कॉल किया गया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ
लगातार प्रकाशन होने के बावजूद भी माइनिंग विभाग मोन
अब देखना होगा कि बैराड़ तहसीलदार ,पोहरी SDM क्या करते हैं कार्रवाई
शिवपुरी जिले में लगातार अवैध उत्खनन की खबरों से वाकिव शिवपुरी कलेक्टर भिऱ भी कोई कार्रवाई नहीं
0 टिप्पणियाँ