रोहित शर्मा पोहरी -पोहरी थाना के ग्राम मरोरा आहिर में रात्रि करीब 11:45 पर लोटू जाटव ,अनादि,रीना को बंदूक की नोक पर बैठा कर धमका कर चोरी की गई जिसमें ₹50000 नगद और जेवरात जिनकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए आंकी जा रही है जिसमें लोटू के द्वारा रोका गया तो उसको भी सभी ने मिलकर जमकर पीटा। जाते जाते चोरों ने अपने गैंग का नाम बताया है कि मेरा नाम रामसेवक है और मैं देवरी का रहने वाला हूं इस तरह वह कह कर और बाहर से कुंदी लगा कर भाग गए

0 टिप्पणियाँ