भोपाल। आज मंत्रियो को जिला का प्रभार सौपा गयाहै।सीएम कमलनाथ ने विभिन्न मंत्रियों के बीच जिलों का प्रभार बांट दिया है। आधिकारिक लिस्ट जारी कर दी गई है। भोपाल के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह बनाए गए हैं जबकि इंदौर का प्रभार बाला बच्चन को दिया गया है। उमंग सिंघार ग्वालियर एवं प्रियवत सिंह को जबलपुर एव प्रधुम्न सिंह तोमर को शिवपुरी एव श्री मति इमारती देवी को गुना का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
SUBSCRIBE VIA EMAIL



0 टिप्पणियाँ