13 जनवरी 2019
ऑल इंडिया एस्ट्रोलॉजर कॉन्क्लेव द्वारा दिनांक 12-13/01/2019 को गालव सभागार जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर में ज्योतिष के क्षेत्र में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड श्री ओम कटारे जी को ग्वालियर दक्षिण के विधायक श्री प्रवीण पाठक दिया गया ।
इस मौके पे ग्वालियर के प्रबुद्ध एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
श्री ओम कटारे जी ज्योतिष के साथ बहु प्रतिभा के भी धनी हैं। कटारे जी पूर्व शासकीय सेवक के साथ साहित्यिक कलाओं ,आध्यात्मिक व एंटीक पीसेज निर्माण व ज्योतिष अनुसंधानों की पृष्ठ भूमि में विचरण करते हुए अपने व्यक्तित्व एवं अपने अस्तित्व को जीवंत रखे व सजोए हुए हैं।
आपकी धर्म पत्नी श्रीमती विमला कटारे व दो पुत्र विपिन व नितिन हैं व तीन पुत्रियां हैं ।
एंटी करप्शन न्यूज के बीरेंद्र कोलारस रिपोर्ट आपको बधाइयां व शुभ कामनाऐ प्रदान करते है। और हम आशा करते हैं कि आपका मार्गदर्शन हमे व सम्पूर्ण समाज को मिलता रहेगा।
0 टिप्पणियाँ