Music

BRACKING

Loading...

जिला शिवपुरी चिकित्सालय में प्रशासन की लापरवाही, बच्चे को चुराने में नाकाम हुई महिला चोर अस्पताल की व्यवस्था भगवान भरोसे

एंटी करप्शन न्यूज़

 January 12, 2019


बड़ी खबर जिला शिवपुरी चिकित्सालय में प्रशासन की लापरवाही, बच्चे को चुराने में नाकाम हुई महिला चोर

पवन भार्गव


शिवपुरी।इस तरह इतनी बड़ी लापरवाही गार्ड क्या कर रहे हैं किस काम के लिए किस की सुरक्षा के लिए पहले भी घटना इस तरह की हो चुकी है इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए यह जांच का विषय है

जिला चिकित्सालय आज रात 2:30 बजे महिला चोर ने बच्चा चुराने की कोशिश की, शिवपुरी जिला चिकित्सालय ऑपरेशन बार्ड (मेटिनीटी बार्ड) मे एक महिला आती है और वातावरण चिकित्सालय समझ कर वह चोरी की नियत से अंदर जाती है बच्चा वार्ड मैं जाकर देखती  है कि बच्चों की माताऐ नींद में है इस वक्त मौके में चौका लगाया जाए, बच्चा उठाकर बार्ड से निकलती ही है कि बच्चे की मां की नींद अचानक से निकल जाती है और शोर मचाते हुए बच्चे की मां दौड़ने की कोशिश करती  है वह पलंग से गिर जाती है  चोरनी बच्चे को छोड़ कर भाग जाती है, हुए बार्ड शोर को सुनकर भीड़ को एकत्रित हो जाती है
 लेकिन आए हुए (चोर)अज्ञात महिला  चुपके से निकल जाती है लेकिन जिला चिकित्सालय की गार्डों के पता तक नहीं चल पाता
क्या कारण की प्रशासन द्वारा रात के वक्त वार्ड में एक ही महिला गार्ड रखी है कहने को तो यह मेडिकल कॉलेज बन है लेकिन इस तरह की बारदात कब होती रहेंगी और कब जागेगा प्रशासन


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ