13 जनवरी 2019
कोलारस विधायक श्री वीरेंद्र रघुवंशी जी का सात दिवसीय दौरा पूरा करने ने के बाद अब क्षेत्रवासियों से मिलने कोई भी समस्या का निदान करें श्री बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी 14 जनवरी 2019 से कोलारस की क्षेत्रवासी ग्राम वासियों के बीच उपस्थित रहेंगे तथा विभिन्न कार्यों में भाग लेंगे। 9:00 बजे से 11:00 बजे तक समस्या तथा दोपहर 12:00 बजे से समस्या का निराकरण हेतु। आयोजित शिकायत निराकरण शिविर रन्नोद। दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक केलदार कपिल मुनी आश्रम मेला में 4:00 बजे से 7:00 बजे तक शोक संतृप्त परिवारों को सांत्वना बदरवास पहुंचेंगे।
0 टिप्पणियाँ