Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी पुलिस द्वार हत्या के मामले को 48 घण्टे के भीतर किया ट्रेस

  दिनांक  24.04.19
*शिवपुरी पुलिस द्वार हत्या के मामले को 48 घण्टे के भीतर किया ट्रेस*
दिनांक 21-22.04.19 की रात्रि में पुलिस को गश्त के दौरान प्रेम स्वीट के बगल में शंकर जी के चबूतरे पर माधव चैक शिवपुरी में लहुलुहान अवस्था में एक अज्ञात शव मिला जिस पर से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 205ध्19 धारा 302 भादवि का कायम कर विवेचना में लेकर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की गई।
थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव को सूचना प्राप्त हुई उक्त घटना को अंजाम देने वाला आरोपी मनियर के पास घूम रहा है थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिह कंवर एवं एसडीओपी शिवपुरी श्री शिवसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को उक्त स्थान पर रवाना किया पुलिस टीम द्वारा आरोपी राजू (परिवर्तित नाम) को दबोचकर घटना के संबंध में पूछताछ की तो उसने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया बाद आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
सराहनीय भूमिका-  इस कार्यवाही में थाना कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव, उनि. रामेश्वर शर्मा, उनि. एस.एस सिकरवार, सउनि रामचंन्द्र शर्मा, सउनि आबिद खान, आर. भूपेन्द्र, नरेश, सियाराम एवं आर. पाराशर की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ