Music

BRACKING

Loading...

बैराड़ में एटीएम बढ़ाए जाने की मांगबैराड़|नगर में लगे एक मात्र एटीएम पर भीड़ लगने व खराब हो जाने के कारण पैसे निकालने में परेशानी होने के कारण नागरिकों.. 19 May 2019

बैराड़ में एटीएम बढ़ाए जाने की मांगबैराड़|नगर में लगे एक मात्र एटीएम पर भीड़ लगने व खराब हो जाने के कारण पैसे निकालने में परेशानी होने के कारण नागरिकों..

=एंटी करप्शन न्यूज़ =
बैराड़|नगर में लगे एक मात्र एटीएम पर भीड़ लगने व खराब हो जाने के कारण पैसे निकालने में परेशानी होने के कारण नागरिकों ने नगर में एटीएम की संख्या बढ़ाए जाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि बैंक में हर समय भीड़ लगी रहती है। इससे उपभोक्ता को पैसे का लेनदेन करने में घंटों तक इंतजार करना पड़ता है। 

इससे उन्हें कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैंक के ग्राहक को रुपए जमा करने और निकालने के लिए एक ही खिड़की पर लाइन लगी रहती है। कस्बे में अधिकांश बड़े व्यापारी, कर्मचारी, मजदूर किसान हैं जो रुपए जमा करने और निकालने बैंक में घंटों खड़े रहते है। एक ही खिड़की होने से बहुत परेशानी होती है इसलिए नागरिकों ने एटीएम लगाए जाने की मांग एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों से की है। उनका कहना था कि स्वीकृत होने के बाद भी एसबीआई की शाखा नहीं खोली जा सकी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ