Music

BRACKING

Loading...

आत्महत्या कोशिश -: मोहसिन ने खुदका गला काटा घायल ,इलाज जारी |

शिवपुरी। खबर जिले के फिजीकल थाना अंतर्गत इंद्रा कॉलोनी से आ रही हैं। जहाँ युबक ने अपना खुदका गला काटने की कोशिश की। जिससे युबक घायल हो गया।जानकारी के अनुसार मोहसिन खान पुत्र रईस खान निवासी इंद्रा कॉलोनी मदीना मज्जिद के पास फिजीकल ने खुदका गला काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की इसकी सूचना जैसे ही परिजनों को लगी तो तुरंत डायल 100 को सूचना दी एवं डायल 100 तुरन्त मौके पर पहुँची एवं युबक को अस्पताल में भर्ती कराया जिससे लड़के की जान बच गईं एवं युबक का उपचार जारी हैं। डायल 100 में स्टाफ में पायलट मनीष सोनी कॉन्स्टेबल अभिलाष शर्मा मौजूद थे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ