Music

BRACKING

Loading...

पनीर के सैंपल जांच के लिए भेजे भोपाल

कोतवाली पुलिस ने सोमवार को एक ऑटो से 200 किलो पनीर जप्त किया था। खाद्य व औषधि विभाग ने पनीर के सैंपल लिए थे। मंगलवार को यह सैंपल भोपाल स्थित राज्य प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। खाद्य व औषधि विभाग के अधिकारी योगेश डौंगरे ने बताया कि सैंपल परीक्षण के लिए रवाना कर दिए गए हैं। वहीं इस मामले में यह भी सामने आया है कि जो पनीर मुरैना से शिवपुरी बस के माध्यम से आया था। ऑटो में ले जाया जा रहा था। प्राथमिक पूछताछ के दौरान ऑटो चालक ने पुलिस को गलत जानकारी दी थी और बताया था कि पनीर लेकर वह बंसल डेयरी पर जा रहा है, लेकिन बाद में जब बिलों की पडताल की गई तो पनीर चौरसिया डेयरी पुरानी शिवपुरी का निकला। उन्होंने बताया कि पनीर को सैंपल टेस्टिंग के दौरान जब्त कर विक्रय बंधित कर दिया गया है। यदि पनीर का सैंपल पास होकर नहीं आया तो चौरसिया डेयरी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया जाएगा। डौंगरे ने बताया कि जो 200 किलो पनीर जब्त किया गया था उसमें से 2 पैकेट यानि 100 किलो गुना जाना था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ