शिवपुरी। आज लोकसभा चुनाव का एक अलग तरह का रंग देखने को मिल रहा हैं। लोकसभा प्रचार के लिए सांसद सिंधिया और कांग्रेस नेता किक्रेटर नवजोज सिंह सिद्धू शिवुपरी के खेल परिसर में मैच खेलेंगें।यह मैच शिवुपरी इलेवन और पंजाब इलेवन के बीच होगा। उकत मैच 5-5 आवर का खेला जाऐगा। इस मैच में आचार संहिता की जमकर धज्जिया उडाई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि इस मैच में जितने छक्के खिलाडी नही मारेंगें,उतने कांग्रेस के झडें सरकारी संपत्ति स्डेडियम पर लगाए गए हैं।
शिवपुरी इलेवन की टीम कप्तान ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रभारी मंत्री प्रधुम्मन सिंह तोमर,छोटे खा,गज्जू ठाकुर,राहुल बंसल,महेन्द्र सिंह,प्रदीप राजावत,सचिन मीणा,पवन आरोरा,नीरज,और जगत नाम बताया जा रहा हैं। यह है पंजांव इलेवन की टीम कप्तान नवजोत सिंह सिद्धू पाजी में कपिल यादव,समी शर्मा,सुरेन्द्र समाधिया,हेमेंत शाक्य,हिमांशु शर्मा,आकाश के,गुरूप्रताप सिंह,प्रचंल,राहुत व्यास खेलेंगें।यह मैच दस मिनिट के अंंदर शुरू होने वाला हैं ं

0 टिप्पणियाँ