Music

BRACKING

Loading...

बड़ी खबर-पोहरी में वोट डालने को लेकर विवाद,आदिवासी महिला व पुरुषों की लाठियो से की पिटाई, May 12, 2019




 पोहरी- पोहरी क्षेत्र में मतदान को लेकर दो पक्षो में झड़प का मामला सामने आया है पोहरी थाना अंतर्गत ग्राम लोखरी मतदान क्रम 161 पर कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने को लेकर आदिवासी व यादवों में झड़प हुई है।यादवों द्वारा लाठी के दम पर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए आदिवासियो पर दबाव बन रहे थे जब आदिवसी नही माने तो लाठियो से यादवों द्वारा महिला व पुरुषों की पटाई की गई।इस मामले को लेकर मौके पर पुलिस प्रशासन पुहंच गया था अभी महिला व पुरुषों को मेडिकल के लिए ले जाएगा गया है उसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ