शिवपुरी, 04 जून 2019/ बाणगंगा सबस्टेशन के अस्पताल फीडर पर प्रातः 07 बजे से दोपहर 01 बजे तक तथा 33 के.व्ही.भैंसाना फीडर तथा फतेहपुर फीडर पर प्रातः 06 बजे से प्रातः 11 बजे तक 06 जून 2019 को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त फीडर के बंद रहने से कस्टम गेट, नबाव साहब रोड़, गौतम बिहार, पी.एस.के आसपास का क्षेत्र, फतेहपुर, मनियर, लालमाटी, गणेश काॅलोनी, टोंगरा रोड, एस.पी.एस.स्कूल के सामने, माधव नगर, गायत्री कालोनी, हनुमान कालोनी, पोहरी रोड, न्यू बस स्टेण्ड, श्रीराम काॅलोनी, सिटी सेटर, एसपीकोठी के पीछे तथा 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र भैंसाना एवं झिरी से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

0 टिप्पणियाँ