Music

BRACKING

Loading...

पुलिस कण्ट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ ली क्राईम मीटिंग

                         



आज दिनांक 7.06.19 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह कंवर द्वारा पुलिस कण्ट्रोल रूम शिवपुरी में क्राइम मीटिंग ली गई । जिसमें सभी एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को अपराधों की रोकथाम हेतु अपनी कमर कसकर बेहतरीन ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के द्वारा क्राईम मीटिंग के दौरान निम्न बिन्दुओं पर निर्देश दिए -

सभी थाने लंबित अपराध /मर्ग/चालान की संख्या अधिक है अधिक से अधिक निराकरण करें ।

जुआ/सट्टा, स्मैक, गांजा, अबैध बसूली/आदि पर पूर्णतः रोक लगाई जावे।

किसी भी थाना क्षैत्र मे अबैध उत्खनन किसी भी सूरत मे बरदास्त नही होगा ।अबैध उत्खनन को पूर्णतः बंद करें ।

सम्पत्ती संबंधी अपराध, मर्ग, हत्या, आदि गंभीर अपराधो मे थाना प्रभारी स्वयं घटना स्थल जाकर घटनास्थल का मुआयना करेंगे ।

महिला संबंधी अपाराधो मे कमी लाने के लिये कोचिंग सेन्ट्रों पर जाकर पास्को एक्ट, ई-कोप एप एवं महिला जागरुकता के बारे मे जानकारी दें।

थानो पर प्राप्त शिकायतों का निराकरण 15 दिन से भीतर करना सुनिश्चित करें।

थाना प्रभारी अपने क्षैत्र के कस्बो मे भी ट्राफिक व्यवस्था लगायें ताकि आम जन को ट्राफिक संबंधी समस्य़ा न हो ।

इस अवसर पर जिला शिवपुरी के समस्त एस.डी.ओ.पी.,रक्षित निरीक्षक शिवपुरी एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी,कण्ट्रोल रूम प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ